जीवन में बाधाओं का आदी हूं : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

जीवन में बाधाओं का आदी हूं : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

जीवन में बाधाओं का आदी हूं : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 19, 2021 11:54 am IST

कराची, 19 मार्च (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि उनकी फार्म उनके खिलाफ लगे उत्पीड़न के मामले से प्रभावित नहीं हुई है और कहा कि बतौर खिलाड़ी वह जीवन की परेशानियों का सामना करने के आदी हैं।

आजम ने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत मुद्दों से दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के आगामी दौरे पर उनका क्रिकेट प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने शुक्रवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह मेरा व्यक्तिगत मामला है और यह अदालत में है और मेरा वकील इसे देख रहा है। हमें जीवन में काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मैं इसका आदी हूं। इस मुद्दे से मेरी फार्म या क्रिकेट प्रभावित नहीं हुआ है। ’’

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में