मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है: शिवम मावी

मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है: शिवम मावी

मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है: शिवम मावी
Modified Date: March 25, 2023 / 08:00 pm IST
Published Date: March 25, 2023 8:00 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए एक ‘विशेष गेंद’ डालने की योजना बना रहे हैं।

हालांकि अभी इसके लिये थोड़ा काम करना अभी बाकी है।

मावी ने कहा, ‘‘मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है, मैं इसका जिक्र यहां नहीं करूंगा, पर उम्मीद करता हूं कि मैं इसे डाल सकूंगा और फिर इसके बारे में बात करूंगा। मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है। ’’

 ⁠

मावी ने यह भी कहा कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को पिछले साल के अपने पदार्पण सत्र में कमजोर ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की चुनौती से उबरना होगा। उन्हें पूरा भरोसा है कि निचले क्रम में टीम का मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रहेगा।

मावी ने शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि पिछले एक या दो वर्षों में निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण बन गयी है, भले ही कोई भी टीम हों, भले ही यह देश की टीम हो या फिर आईपीएल या फिर कोई भी घरेलू टीम। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दो-तीन गेंद हिट कर देते हैं तो यह आपकी टीम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मैं पुछल्ले बल्लेबाज के तौर पर अंत में 30 से 35 रन जोड़ना चाहूंगा। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में