मैंने काफी समय बाद अपने गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा खेल देखा है, हमें इसका मुकाबला करना होगा: द्रविड़ |

मैंने काफी समय बाद अपने गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा खेल देखा है, हमें इसका मुकाबला करना होगा: द्रविड़

मैंने काफी समय बाद अपने गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा खेल देखा है, हमें इसका मुकाबला करना होगा: द्रविड़

:   Modified Date:  January 28, 2024 / 09:08 PM IST, Published Date : January 28, 2024/9:08 pm IST

… जी उन्नीकृष्णन …

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले को 28 रन से गंवाने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि श्रृंखला में वापसी के लिए उनके गेंदबाजों को विरोधी टीम के बल्लेबाजों के स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट से निपटने का तरीका ढूंढना होगा।  ऑली पोप ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप, रिवर्स स्वीप और रिवर्स स्कूप जैसे शॉट लगा कर इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ क्रिकेट को जारी रखते हुए 196 रन की यादगार पारी खेली। वह दोहरा शतक लगाने से चूक गये लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम ने पहली पारी में 190 से पिछड़ने के बाद बावजूद यादगार जीत दर्ज की। भारत इससे पहले सिर्फ एक बार पहली पारी में इस तरह की बढ़त हासिल करने के बाद हारा है। भारत को 2015 में गॉल में श्रीलंका ने पहली पारी में 192 रन से पिछड़ने के बाद हराया था। द्रविड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ “हमें उसका (बैजबॉल) मुकाबला करना होगा। मैंने निश्चित रूप से उस स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ लंबे समय तक ऐसा (स्वीप, रिवर्स स्वीप खेलना) होते नहीं देखा है।’’ भारतीय कोच ने रविवार को कहा, ‘‘ हमने पहले भी खिलाड़ियों को ऐसा प्रयास करते और कुछ असाधारण पारियां खेलते देखा है लेकिन इतनी कम गलतियों और इतनी सफलतापूर्वक (स्पिनरों को) खेलने में सक्षम होना, मैंने शायद ऐसा नहीं देखा है।’’ द्रविड़ ने गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के लिए नियमित रूप से रिवर्स स्वीप करने के लिए पोप की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘हाँ, विशेष रूप से, रिवर्स स्वीप। मुझे लगता है कि स्वीप एक ऐसी चीज़ है जिसे हमने अतीत में लोगों को इस्तेमाल करते देखा है। लेकिन लगातार इतने लंबे समय तक और इतने सफलतापूर्वक रिवर्स स्वीप खेलने में सक्षम होने शानदार हैं, पोप को सलाम है।’’ इंग्लैंड के इस 26 साल के बल्लेबाज ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे इन परिस्थितियों के माहिर गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा दबदबा बनाया कि वे पिच से टर्न मिलने के बाद भी प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करते दिखे। द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि यह जोड़ी जल्द ही वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि स्पिनरों को अधिक अनुशासित होना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें गेंद को पिच करने के मामले में अधिक अनुशासित होना होगा। हम इस पर काम करेंगे और हम इसमें बेहतर होंगे क्योंकि हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। यह पहली बार नहीं है कि उन्हें चुनौती दी गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे स्पिनरों के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वे हमेशा वापसी करते हैं। लेकिन पोप ने सचमुच एक असाधारण पारी खेली. और अगर कोई कुछ असाधारण करता है तो हम उससे हाथ मिलाएंगे और उसे बधाई देंगे।’’ जडेजा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के थ्रो पर रन आउट होने के बाद जांघ के पिछले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझते दिखे। इससे भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ा दी है। द्रविड़ ने कहा कि वह इस ऑलराउंडर पर नजर रखेंगे क्योंकि विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट दो फरवरी से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। जब मैं वापस आऊंगा, तो मैं उससे बात करूंगा और देखूंगा कि उनकी चोट कैसी है।’’ भाषा आनन्द नमितानमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)