आई लीग : चेन्नई सिटी ने पांच मैचों का हार का सिलसिला तोड़ा

आई लीग : चेन्नई सिटी ने पांच मैचों का हार का सिलसिला तोड़ा

आई लीग : चेन्नई सिटी ने पांच मैचों का हार का सिलसिला तोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 11, 2021 4:33 pm IST

कल्याणी, 11 मार्च ( भाषा ) चेन्नई सिटी एफसी ने आई लीग फुटबॉल में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ते हुए इंडियन एरोज को गुरूवार को 5 . 0 से हरा दिया ।

चेन्नई के लिये विनीत कुमार ने दो जबकि राजेश , जैकसन और इकबाल हुसैन ने एक एक गोल किया ।

इस जीत से चेन्नई ने हार का क्रम तोड़ दिया । उसने आखिरी बार जीत पहले चरण में नेरोका के खिलाफ दर्ज की थी । पिछले मैच में उसे सुदेवा दिल्ली एफसी ने 2 . 1 से हराया था ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में