अपने पर इस साल कम जिम्मेदारी डाल रहा हूं, फोकस लुत्फ उठाने पर : स्टोइनिस

अपने पर इस साल कम जिम्मेदारी डाल रहा हूं, फोकस लुत्फ उठाने पर : स्टोइनिस

अपने पर इस साल कम जिम्मेदारी डाल रहा हूं, फोकस लुत्फ उठाने पर : स्टोइनिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 23, 2020 9:16 am IST

दुबई, 23 सितंबर ( भाषा ) स्टार हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि बिग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालने से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी नयी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिये अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली ।

स्टोइनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंद में 53 रन बनाकर टीम को आठ विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया । उन्होंने बाद में दो विकेट भी लिये जिससे मैच सुपर ओवर तक गया और दिल्ली ने जीत दर्ज की ।

बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिये 705 रन बनाने वाले स्टोइनिस ने कहा ,‘‘ मैं इस बार आत्मविश्वास से ओतप्रोत हूं । इसके अलावा खुद पर हमेशा की तरह ज्यादा जिम्मेदारी भी नहीं डाल रहा ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार जब आप युवा होते हैं और हड़बड़ी में होते हैं तो अच्छा करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करते हैं । मैं इस साल ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था । अभी हालांकि एक ही मैच हुआ है तो देखते हैं वरना यहां नायक से खलनायक बनते देर नहीं लगती । मेरा फोकस अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाने पर है ।’’

स्टोइनिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टीम का संतुलन सही है । उन्होंने कहा ,‘‘ कोच के रूप में रिकी पोंटिंग है जो ऊंचे मानदंड कायम करते हैं । हमारे पास युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं ।टीम का संतुलन बहुत अच्छा है।’’

दिल्ली का सामना शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में