क्षमता के अंदर किसी की भी मदद करने का वादा करता हूं, दुखी अश्विन ने कहा

क्षमता के अंदर किसी की भी मदद करने का वादा करता हूं, दुखी अश्विन ने कहा

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी से देश भर में हो रही मौतों से दुखी भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कहा कि इस संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिये वह अपनी क्षमता के अंदर जो भी कर सकते हैं, जरूर करेंगे।

अश्विन ने कहा कि देश भर में इस महामारी की दूसरी लहर से लोगों के कष्टों को देखना काफी दुखदायी है।

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे देश में जो कुछ हो रहा है, उसे देखना हृदयविदारक है। मैं हेल्थकेयर विभाग में नहीं हूं, लेकिन प्रत्येक के लिये आभार। मैं प्रत्येक भारतीय से अपील करना चाहता हूं कि वे सतर्कता बरतें और सुरक्षित रहें। ’’

अश्विन ने कहा कि वायरस किसी को नहीं बख्शता। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं दोहराना चाहूंगा कि यह वायरस है जो किसी को नहीं बख्शता और मैं आप सभी के साथ इस लड़ाई में शामिल हूं। मुझे बताईयेगा कि अगर मैं किसी की मदद कर सकता हूं और मैं वादा करता हूं कि अपनी क्षमता के अंदर किसी की भी मदद करूंगा। ’’

पिछले हफ्ते भी देश के इस सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक ने हर किसी को घर के अंदर रहने और जरूरी एहतियात बरतने का अनुरोध किया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द