समझता हूं कि सारे टेस्ट नहीं खेल सकता लेकिन संवाद स्पष्ट होना चाहिये : ब्रॉड

समझता हूं कि सारे टेस्ट नहीं खेल सकता लेकिन संवाद स्पष्ट होना चाहिये : ब्रॉड

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

लंदन, 18 मई ( भाषा ) इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि टेस्ट में कुछ मौकों पर उन्हें आराम दिये जाने से गुरेज नहीं है लेकिन इस मामले में संवाद स्पष्ट होना चाहिये ।

ब्रॉड न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अगले तीन महीने में होने वाली टेस्ट श्रृंखलाओं की तैयारी में जुटे हैं ।

उन्होंने ब्रिटिश मीडिया से कहा ,‘‘ मैं यथार्थवादी हूं और मुझे पता है कि हर टेस्ट नहीं खेल सकता । लेकिन संवाद स्पष्ट हो तो आप इसका कारण समझ जाते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,,‘‘ आपको समझ में आ जाता है कि आपको एक मैच से इसलिये आराम दिया गया ताकि आप अगले मैच के लिये फिट रह सके । मुझे विकल्प दिया जाये तो मैं सभी सात टेस्ट खेलना चाहूंगा चूंकि मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलता और फिट हूं । टेस्ट क्रिकेट के लिये पूरी तरह तरोताजा हूं ।’’

पिछले महीने राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से हटाये गए एड स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ कई लोगों के बॉस होते हैं जो उन्हें दूसरों की तरह नहीं मानते । उन्होंने मुझे दूसरे खिलाड़ियों की तरह दर्जा नहीं दिया । हमारे बीच आपसी संवाद सही नहीं था और उनका नजरिया कुछ अलग था ।’’

भाषा मोना

मोना