मैने ब्रेक में फिटनेस और ‘पावर हिटिंग’ पर मेहनत की : सैमसन

मैने ब्रेक में फिटनेस और ‘पावर हिटिंग’ पर मेहनत की : सैमसन

मैने ब्रेक में फिटनेस और ‘पावर हिटिंग’ पर मेहनत की : सैमसन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 23, 2020 5:31 am IST

शारजाह, 23 सितंबर ( भाषा ) विकेटकीपर संजू सैमसन को बखूबी पता है कि ‘पावर हिटिंग’ के साथ शॉटस में विविधता भी जरूरी है और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने इन पहलुओं पर काफी मेहनत की ।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिये सैमसन ने 32 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाये ।

उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ इस पीढी में शॉटस में विविधता बेहद जरूरी है ।मुझे पांच महीने का समय मिला तो मैने ब्रेक में उस पर काफी काम किया ।’’

 ⁠

सैमसन ने कहा ,‘‘ मैने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की । इसके अलावा दमखम पर भी काम किया क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है ।’’

मैन आफ द मैच चुने गए सैमसन ने कहा ,‘‘ मेरा काम शत प्रतिशत योगदान देना है। हर गेंद को पीटने का लक्ष्य होना जरूरी है ।’’

जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा के रहते हुए रॉयल्स के पास विकेटकीपरों की कमी नहीं है और सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ दो स्टम्पिंग के अलावा दो कैच भी लिये। इसके बावजूद वह हर भूमिका में खुश हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी को विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है । हम अपने प्रशंसकों को खुश करके खुश हैं ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में