इब्राहिमोविच पेनल्टी से चूके पर मिलान ने बोलोगना को हराया
इब्राहिमोविच पेनल्टी से चूके पर मिलान ने बोलोगना को हराया
मिलान, 30 जनवरी (एपी) ज्लाटन इब्राहिमोविच पेनल्टी से चूक गए लेकिन एसी मिलान बोलोगना को 2-1 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर बरकरार है।
इब्राहिमोविच के पेनल्टी पर गोल करने से चूकने के बाद आंटे रेबिच ने एसी मिलान को बढ़त दिलाई। फ्रेंक केसी ने इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में टीम को 2-0 से आगे किया।
मिलान के पूर्व मिडफील्डर आंद्रिया पोली ने निर्धारित समय खत्म होने से नौ मिनट पहले बोलागना की ओर से गोल दागा लेकिन सिर्फ हार के अंतर को कम कर पाए।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



