बांग्लादेशी पत्रकारों के टी20 विश्व कप कवर करने के लिए फिर आवेदन प्रक्रिया पर काम कर रहा है आईसीसी

बांग्लादेशी पत्रकारों के टी20 विश्व कप कवर करने के लिए फिर आवेदन प्रक्रिया पर काम कर रहा है आईसीसी

बांग्लादेशी पत्रकारों के टी20 विश्व कप कवर करने के लिए फिर आवेदन प्रक्रिया पर काम कर रहा है आईसीसी
Modified Date: January 27, 2026 / 03:05 pm IST
Published Date: January 27, 2026 3:05 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत में टी20 विश्व कप कवर करने की इच्छा रखने वाले बांग्लादेश के पत्रकारों के लिए ‘मीडिया एक्रिडिटेशन’ पर फिर से काम कर रहा है।

बांग्लादेश ने पड़ोसी देश में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।

आईसीसी आवेदन प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है क्योंकि बांग्लादेश के कुछ पत्रकारों ने दावा किया कि उनके ‘एक्रिडिटेशन’ (मान्यता) अनुरोध को विश्व संस्था ने खारिज कर दिया था।

आईसीसी सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘प्रक्रिया पर फिर से काम किया जा रहा है क्योंकि अनुरोध की संख्या और कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। ‘एक्रिडिटेशन’ सूची उसी हिसाब से तैयार की जा रही हैं। ’’

बांग्लादेश के लगभग 80-90 पत्रकारों ने मीडिया एक्रिडिटेशन के लिए अनुरोध किया था और सूत्रों ने कहा कि भले ही उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही होती, तब भी सभी के अनुरोध को पूरा नहीं किया जा सकता था।

सूत्रों ने आगे कहा, ‘‘अगर आप देश के कोटे के हिसाब से देखें तो आप 40 से ज्यादा को अनुमति नहीं दे सकते। आईसीसी घरेलू बोर्ड की सिफारिशों के हिसाब से चलता है और उसी के अनुसार आवेदन पर फैसला लेता है। ’’

ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया समिति चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि उन्होंने इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाया है। उन्होंने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह फैसला कल ही आया और हमने जानने की कोशिश की है। स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह एक अंदरूनी और गोपनीय मामला है, लेकिन संक्षेप में कहें तो हम जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों किया गया। ’’

पता चला है कि बांग्लादेशी मीडिया के सदस्यों को एक्रिडिटेशन के लिए फिर से फॉर्म भरना होगा और उनके आवेदन का मूल्यांकन किया जाएगा।

बांग्लादेश के एक सीनियर पत्रकार ने कहा, ‘‘मैंने आठ से नौ आईसीसी विश्व कप कवर किए हैं। यह पहली बार था जब मेरा आवेदन खारिज हुआ। हम फिर से अप्लाई करने से पहले बीसीबी से स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। ’’

आईसीसी के मूल्यांकन के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं था, लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने फिर भी वहां की यात्रा नहीं करने का फैसला किया।

इसके बाद आईसीसी ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में