ICC Latest ranking batsman: तिलक वर्मा का अनोखा कमाल.. 72 नंबर से सीधे नंबर 3 रैंकिंग पर लगाई छलांग, हार्दिक भी बने टॉप ऑलराउंडर

hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder

ICC Latest ranking batsman: तिलक वर्मा का अनोखा कमाल.. 72 नंबर से सीधे नंबर 3 रैंकिंग पर लगाई छलांग, हार्दिक भी बने टॉप ऑलराउंडर

hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder

Modified Date: November 20, 2024 / 04:12 pm IST
Published Date: November 20, 2024 4:11 pm IST

hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder: मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने पुरुष क्रिकेट की रैंकिंग जारी की हैं। इस नए रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा नजर आया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ICC पुरुष T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हार्दिक ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

Read More: Rafael nadal retirement video: महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने लिया संन्यास.. ख़त्म हुआ टेनिस का सुनहरा युग, नहीं जीत पाए अपना आखिरी मुकाबला

ICC Latest ranking batsman

बता दें कि, टी-20 क्रिकेट में इस साल पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका बेहद खास रही थी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है।

 ⁠

tilak verma moves to number 3 in icc t20 batters ranking

तिलक वर्मा का कमाल

hardik pandya becomes the number 1 ranked t20 all-ronder इसी तरह भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को लगातार दो शतकों का बड़ा फायदा हुआ है। वह सीरीज में 280 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और 69 पायदान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Read Also: Love Affair for Indian Cricketers: कोई था IPL का बादशाह तो कोई ​था टीम इंडिया का कप्तान, और​त के चक्कर में बर्बाद हो गया इन क्रिकेटर्स का करियर, देखिए पूरी लिस्ट

फिलहाल, वह भारत के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट पहले और दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जो तिलक से एक स्थान पीछे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown