इस साल भारत में होने वाले ODI क्रिकेट वर्ल्डकप का Logo आया सामने, ICC ने किया रिवील, आप भी देखें
अपने ट्विटर अकाउंट पर आईसीसी ने ODI WC 2023 के लोगो की तस्वीर शेयर की है, जिसमें क्रिकेट विश्व कप को 'नवरस' के साथ विकसित किया गया है।
New Zealand captain Kane Williamson out of World Cup 2023
ICC ODI World Cup 2023 Logo: आज से ठीक 12 साल पहले 2 अप्रैल 2011 को एमएस धोनी ने विजयी सिक्स लगाकर भारतीय टीम को 28 साल बाद ICC वनडे विश्व कप का खिताब जिताया था। इस खास जीत को बीते आज पूरे 12 साल हो चुके है, लेकिन आज भी इस ऐतिहासिक जीत फैंस के दिलों में बसी हुई है।
HBD: कपड़ा मिल में काम कर 500 रुपये कमाते थे कपिल शर्मा, आज 300 करोड़ का मालिक हैं ये कॉमेडी किंग
‘PM मोदी की संसद की सदस्यता भी पड़ सकती हैं खतरे’, जानें किस नेता ने किया हैं यह बड़ा दावा, बताई वजह
ICC ODI World Cup 2023 Logo: इस खास मौके पर आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 के लोगो (Logo) रिवील कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर आईसीसी ने ODI WC 2023 के लोगो की तस्वीर शेयर की है, जिसमें क्रिकेट विश्व कप को ‘नवरस’ के साथ विकसित किया गया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रही है।
Twelve years to the day of MS Dhoni's six to win @cricketworldcup 2011, the tournament's 2023 brand has been unveiled 👀
More 👇https://t.co/MezfuOqUqq
— ICC (@ICC) April 2, 2023

Facebook



