USA Cricket Suspended: यूएसए क्रिकेट टीम की ICC सदस्यता निलंबित.. विश्वकप में पाकिस्तान को हराकर मचा दी थी सनसनी

आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड द्वारा अपनी बैठक के दौरान लिया गया यह निर्णय आईसीसी के संविधान के तहत आईसीसी सदस्य के रूप में यूएसए क्रिकेट द्वारा अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन पर आधारित है।’’

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 01:23 PM IST

USA Cricket Suspended || Image- ESPN NEWS fILE

HIGHLIGHTS
  • आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता निलंबित की
  • दायित्वों के बार-बार उल्लंघन का आरोप
  • ओलंपिक टीम को प्रतियोगिताओं में भागीदारी की अनुमति

USA Cricket Suspended: दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। आईसीसी ने कहा कि यह निर्णय पिछले एक साल में मामलों की गहन समीक्षा और प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक बातचीत के बाद लिया गया है।

दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन का आरोप

एक मीडिया बयान में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट पर आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन का आरोप लगाया। यह निर्णय लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के माध्यम से ओलंपिक कैलेंडर में क्रिकेट की वापसी से पहले लिया गया लेकिन आईसीसी ने अमेरिका की राष्ट्रीय टीमों को अपनी प्रतियोगिताओं में भाग लेने और इस भव्य आयोजन की तैयारी करने की अनुमति दी है।

USA Cricket Suspended: आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड द्वारा अपनी बैठक के दौरान लिया गया यह निर्णय आईसीसी के संविधान के तहत आईसीसी सदस्य के रूप में यूएसए क्रिकेट द्वारा अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन पर आधारित है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इनमें कार्यात्मक शासन संरचना को लागू करने में विफलता, संयुक्त राज्य ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के साथ राष्ट्रीय शासी निकाय का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में प्रगति की कमी और संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं हैं।’’

READ THIS: Shreyas Iyer Latest News: क्या BCCI से नाराज हैं श्रेयस अय्यर?.. टेस्ट क्रिकेट को लेकर लिया बड़ा फैसला, बोर्ड को दी जानकारी

READ ALSO: आनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिये पेश हुए युवराज सिंह

Q1: आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता क्यों निलंबित की?

A1: बार-बार दायित्वों का उल्लंघन, शासन में विफलता और यूएसओपीसी से मान्यता न मिलना।

Q2: क्या यूएसए की क्रिकेट टीम अभी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल सकती है?

A2: हाँ, आईसीसी ने टीम को आगामी प्रतियोगिताओं और ओलंपिक की तैयारी की अनुमति दी।

Q3: यूएसए क्रिकेट पर मुख्य आरोप क्या हैं?

A3: शासन संरचना लागू न करना, राष्ट्रीय मान्यता न लेना और क्रिकेट की प्रतिष्ठा नुकसान।