आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 9, 2022 3:14 pm IST

दुबई, नौ मार्च ( भाषा ) भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए।

पढ़ें- सिलेंडर फटने से गर्भवती महिला और उसकी पांच साल की बेटी की मौत, पाइप में गर्म तेल गिरने से फैली आग

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन शानदार रहा । इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए ।’’

 ⁠

पढ़ें- जडेजा दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने.. रैंकिंग में शीर्ष पर

जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाये थे जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे । इसके बाद उन्होंने नौ विकेट भी लिये जिससे गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे । इससे वह जैसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए । होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे । जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे ।

पढ़ें- CG Budget 2022: हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल होंगे शुरू.. 6 नए तहसील का भी ऐलान

भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता । जडेजा को ‘प्लेयर आफ द मैच ’ चुना गया था। इसी सूची में भारत के रविचंद्रन अश्विन एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर हैं जबकि अक्षर पटेल 14वें स्थान पर है । अक्षर ने चोट के कारण मोहाली टेस्ट नहीं खेला ।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली के आदेश के बाद झूम उठे अधिकारी-कर्मचारी.. होली-दिवाली मना रहे साथ 

बल्लेबाजों में विराट कोहली दो पायदान चढकर पांचवें स्थान पर हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं ।मोहाली में 96 रन बनाने वाले ऋषभ पंत दसवें स्थान पर हैं ।आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर हैं । गेंदबाजों की सूची में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं जबकि जसप्रीत बुमराह दसवें स्थान पर बने हुए हैं । आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर बने हुए हैं ।

 


लेखक के बारे में