ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही इस दिग्गज विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

ICC World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज और क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास का फैसला लिया है।

ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही इस दिग्गज विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

ICC World Cup 2023

Modified Date: September 5, 2023 / 04:18 pm IST
Published Date: September 5, 2023 4:18 pm IST

नई दिल्ली : ICC World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का फैसला लिया है। डिकॉक महज 30 साल के हैं और अभी तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 140 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। यंग बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दोनों जगह नहीं बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें :  Citroen C3 Aircross Booking Date : इस दिन से शुरू होगी Citroen C3 Aircross की बुकिंग, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

ICC World Cup 2023 : इसके अलावा वायने पारनेल को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड- टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यैनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डसन।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Umaria News : बड़ी संख्या में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन, इस समस्या से जूझ रहे हैं सभी लोग, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद 

ICC World Cup 2023 : भारत ने भी आज ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड का ऐलान किया है। भारतीय वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड कुछ इस तरह है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.