खिलाड़ी पुराने वेतन पर ही अड़े रहते हैं तो यह गलत होगा : ब्रॉड | If players remain adamant on old salaries, it would be wrong : Broad

खिलाड़ी पुराने वेतन पर ही अड़े रहते हैं तो यह गलत होगा : ब्रॉड

खिलाड़ी पुराने वेतन पर ही अड़े रहते हैं तो यह गलत होगा : ब्रॉड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 4, 2020/7:07 am IST

लंदन, चार अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि जब कोविड-19 महामारी के कारण खेल वित्तीय संकट से जूझ रहा है तब उनके देश के क्रिकेटरों को वेतन में कटौती के लिये तैयार रहना चाहिए और उनका वर्तमान वेतन पर ही बने रहना गलत होगा।

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड का टेस्ट अनुबंध समाप्त कर दिया था। अगले कुछ वर्षों में उसके सभी खिलाड़ियों के वेतन में कटौती किया जाना तय है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण 100 मिलियन पौंड के शुरुआती नुकसान का अनुमान लगाया है। ऐसे में अनुबंध राशि कम कर दी गयी है।

ब्राड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वेतन में कटौती शत प्रतिशत होगी। खिलाड़ी स्थिति से अच्छी तरह से अवगत हैं। ईसीबी में संभवत: 60 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ेगी, ऐसे में अगर खिलाड़ी पुराने वेतन पर बने रहते हैं तो यह गलत होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी ऐसी स्थिति के लिये तैयार है। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी वेतन में कटौती की शिकायत करेगा क्योंकि दुनिया भर में ऐसा हो रहा है। ’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)