प्रतीका फिट नहीं होती तो हरलीन करे पारी का आगाज: मिताली

प्रतीका फिट नहीं होती तो हरलीन करे पारी का आगाज: मिताली

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 01:42 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 01:42 PM IST

नवी मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना ​​है कि अगर सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल समय पर टखने की चोट से नहीं उबर पाती हैं तो गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हरलीन देओल को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जाना चाहिए।

प्रतीका रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गई थी। उनके दाहिने टखने में चोट लगी है।

मिताली ने जियोस्टार पर कहा, ‘‘अब सवाल यह है कि अगर प्रतीका 30 तारीख को मैदान पर उतरने के लिए फिट नहीं होती हैं, तो स्मृति (मंंधना) के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। पहला विकल्प तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली हरलीन देओल है क्योंकि वह अक्सर जल्दी बल्लेबाजी के लिए आती हैं और नई गेंद का सामना करने में सहज हैं।’’

प्रतीका के चोटिल होने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए ऑलराउंडर अमनजोत कौर को भेजकर प्रयोग किया जिस पर मिताली ने हैरानी व्यक्त की। उनका मानना ​​है कि यह मैच हरलीन के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करने का शानदार मौका था।

उन्होंने कहा, ‘‘हरलीन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने का यह बहुत अच्छा मौका था। अमनजोत को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने का फैसला मेरी समझ से परे है। इसके बजाय उसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। उमा छेत्री सलामी बल्लेबाज के लिए दूसरा विकल्प हो सकती है।’’

भाषा

पंत

पंत