आईजीयू ने अपने चुनावों के लिए तीसरी बार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया
आईजीयू ने अपने चुनावों के लिए तीसरी बार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने 15 दिसंबर को होने वाले अपने चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आर मलिक के रूप में तीसरी बार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।
इससे पहले सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा द्वारा संभावित हितों के टकराव के लिए उठाई गई चिंताओं के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आर मलिक को चुनाव से सिर्फ 10 दिन पहले निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया।
आईजीयू के अध्यक्ष बृजिंदर सिंह ने राज्य गोल्फ संघों (एसजीए) को एक ईमेल में कहा, ‘‘सभी सदस्य एसजीए को सूचित किया जाता है कि माननीय न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली के इस्तीफे के कारण माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर मलिक को आईजीयू के चुनाव कराने के लिए निर्वाचन नियुक्त किया गया है जो 15 दिसंबर 2024 को होने हैं।’’
कोहली ने इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ओपी गर्ग का स्थान लिया था।
भाषा सुधीर पंत
पंत


Facebook


