आईलीग आरकेएफसी : चर्चिल ने लगातार तीसरा ड्रॉ खेला

आईलीग आरकेएफसी : चर्चिल ने लगातार तीसरा ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा ) शीर्ष पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स ने हीरो आई लीग 2020 . 21 में लगातार तीसरा ड्रॉ खेला जिसे रीयाल कश्मीर एफसी ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका ।

किशोर भारती क्रीडांगन पर यह पहला आधिकारिक फुटबॉल मैच था ।

रीयाल कश्मीर ने शुरूआत अच्छी की लेकिन चर्चिल के डिफेंस को भेद नहीं सकी । दूसरी ओर चर्चिल ने भी कई मौके बनाये लेकिन कामयाबी नहीं मिली ।

भाषा

मोना

मोना