भाग्यशाली हूं जो अभी इंग्लैंड का कप्तान हूं: नाइटक्लब की घटना पर बोले हैरी ब्रूक

Ads

भाग्यशाली हूं जो अभी इंग्लैंड का कप्तान हूं: नाइटक्लब की घटना पर बोले हैरी ब्रूक

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 05:44 PM IST

कोलंबो, 21 जनवरी (एपी) हैरी ब्रूक खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि एशेज में अपनी टीम की करारी हार से पहले न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एक नाइटक्लब के सुरक्षाकर्मी (बाउंसर) से भिड़ने की बहुत बड़ी गलती के बावजूद वह अब भी इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बने हुए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार पिछले साल 31 अक्टूबर को वेलिंगटन के एक क्लब में प्रवेश से मना किए जाने के बाद ब्रूक एक बाउंसर से भिड़ गए थे जिसने उनके साथ मारपीट की। यह घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से एक दिन पहले की थी।

उस समय इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन पर लगभग 30,000 पाउंड (40,300 डॉलर) का जुर्माना लगाया था और भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी थी। उनसे हालांकि सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी नहीं छीनी गई थी। उन्हें एशेज के लिए टेस्ट उप-कप्तान भी बरकरार रखा गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीता था।

ब्रूक ने बुधवार को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे में सीमित ओवरों के छह मैचों (तीन वनडे और तीन टी20) की क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैंने न केवल एक खिलाड़ी के रूप में बल्कि एक कप्तान के रूप में भी एक बहुत बड़ी गलती की थी। मुझे खिलाड़ियों के सामने यह उदाहरण पेश करना चाहिए था कि एक पेशेवर क्रिकेटर और कप्तान के रूप में कैसा व्यवहार करना चाहिए, लेकिन मैंने खुद को एक मुश्किल स्थिति में डाल दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथियों से और उन सभी प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूं जो लंबी यात्रा करके और काफी पैसा खर्च करके हमें क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए आते हैं।’’

ब्रुक ने कहा कि अगर उन्होंने ईसीबी को उस रात हुई घटना के बारे में सूचित करने के बाद कप्तानी खो दी होती तो उन्हें यह मंजूर होता।

उन्होंने कहा, ‘‘(कप्तानी छोड़ने का) ख्याल मेरे मन में कभी नहीं आया। मैंने यह फैसला अधिकारियों पर छोड़ दिया था। अगर वे मुझे कप्तानी से हटा भी देते तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होती, बशर्ते मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलता रहूं। मैं खुद को थोड़ा भाग्यशाली मानता हूं। अगर मुझे कप्तानी से हटा भी दिया जाता तो मैं उसे स्वीकार कर लेता और कहता कि देखो मुझसे गलती हुई है।’’

एपी

पंत नमिता

नमिता