IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- अब तो आदत सी हो गई है.. जानिए इसके मायने

इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच रन से जीत के बाद कहा कि वे इन करीबी मैचों के आदी हो गये हैं। 

IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- अब तो आदत सी हो गई है.. जानिए इसके मायने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 26, 2021 1:11 am IST

IPL 2021 Hindi news

शारजाह।  पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच रन से जीत के बाद कहा कि वे इन करीबी मैचों के आदी हो गये हैं।

ये भी पढ़ें : दिव्यांग से रेप…वार…पलटवार! कैसे सुरक्षित रह पाएंगी बेटियां, जब रक्षक बन जाए भक्षक?

 ⁠

राहुल ने कहा,‘‘ अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं। उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी। हम जीत गये, कुछ और नहीं कहना। ’’

राहुल ने जेसन होल्डर की तारीफ की जिन्हें ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘होल्डर ने शानदार पारी खेली। उसने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका। पिच में कोई तेजी नहीं थी। हमारे लिये डटे रहना अहम था। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं। शमी ने दो विकेट झटककर बढ़िया शुरूआत की। ’’

ये भी पढ़ें :  विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने की अवैध कारखाने का भांडाफोड़, ढाई लाख रुपए की शराब जब्त

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जेसन होल्डर ने कहा, ‘‘बुरी हार। हम मैच जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन अंत में काफी कुछ हुआ। गेंद से अच्छी शुरूआत करना अच्छा। ’’

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पहले पंजाब किंग्स के तीन विकेट झटके जिससे वे सात विकेट पर 125 रन ही बना सके। फिर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में पांच छक्कों से नाबाद 47 रन बनाकर मैच को करीबी बना दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : IBC24 की खबर का असर! खबर प्रसारित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत के लिए दिए निर्देश

उसके कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने शानदार काम किया। पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी। हम मैच को करीबी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया। यह सत्र काफी निराशाजनक रहा। हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था। ’’

ये भी पढ़ें : ‘कका अभी जिंदा हे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कही ये बात


लेखक के बारे में