PKL SEASON 9: प्रो-कबड्डी में इन टॉप-10 खिलाड़ियों पर टीमों ने लुटाया बेहिसाब पैसा, देखें सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट

लीग में कई टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अब तक जीत का स्वाद चखा ही नहीं है और वे जीत के लिए बेचैन हैं। ये हैं सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

PKL SEASON 9: प्रो-कबड्डी में इन टॉप-10 खिलाड़ियों पर टीमों ने लुटाया बेहिसाब पैसा, देखें सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट

pro kabaddi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 11, 2022 7:08 pm IST

PKL 9 Highest Paid Players: कबड्डी का सबसे बड़ा लीग प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में टीमों ने निलामी में खिलाड़ियों के ऊपर खूब पैसा लुटाया है। कई खिलाड़ी तो करोड़ों में खेल रहे हैं। टीमों के पैसे लुटाने के पीछे एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह लीग को जीतना है। लीग में कई टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अब तक जीत का स्वाद चखा ही नहीं है और वे जीत के लिए बेचैन हैं। ये हैं सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

पवन सहरावत (2.26 करोड़ रूपये)

पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रूपये में खरीदा है. वह लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पवन ने पिछले तीन सीजन में लगातार बेस्ट रेडर का अवार्ड हासिल किया हैं।

 ⁠

विकास कंडोला (1.70 करोड़ रूपये)

पिछले सीजन तक हरियाणा स्टीलर्स की टीम का हिस्सा रहने वाले विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा है। विकास लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

फजल अत्राचली (1.38 करोड़ रूपये)

पुनेरी पलटन ने फजल अत्राचली को खरीदा है। लीग के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर फजल सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं।

गुमान सिंह 1.25 करोड़ रूपये

पिछले सीजन ही पीकेएल डेब्यू करने वाले गुमान सिंह को यू मुंबा ने 1.25 करोड़ रूपये में खरीदा है।

सुनील कुमार (90 लाख रूपये)

लीग के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक सुनील कुमार जयपुर पिंक पैंथर्स से जुड़े हैं. सुनील 200 से अधिक टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं।

यह भी पढ़े : Mahakal Lok Live Update: आज महाकाल लोक का होगा लोकार्पण, जगमगा उठी बाबा महाकाल की नगरी 

प्रदीप नरवाल (90 लाख रूपये)

यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिलीज किया था। गुजरात जॉयंट्स ने उन्हें 90 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन यूपी ने राइट टू मैच के साथ प्रदीप को दोबारा खरीदा।

मोहम्मद नबीबख्श (87 लाख रूपये)

पुनेरी पलटन ने ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मब्द नबीबख्श को खरीदा है। नबीबख्श 43 मैचों में 230 प्वाइंट्स ले चुके हैं।

सचिन तनवर (81 लाख रूपये)

पटना पाइरेट्स ने सचिन तनवर को दोबारा खरीदा है. सचिन 86 मैचों में 605 रेड प्वाइंट लिए हैं।

मनजीत (80 लाख रूपये)

हरियाणा स्टीलर्स ने युवा खिलाड़ी मनजीत को खरीदा है। मनजीत ने 64 मैचों में 369 रेड प्वाइंट्स लिए हैं।

आमिरहोसैन बस्तामी (65.1 लाख रूपये)

हरियाणा स्टीलर्स ने ईरानी डिफेंडर आमिरहोसैन बस्तामी को खरीदा है। बस्तामी ने अभी लीग में कोई मैच नहीं खेला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में