नई दिल्ली : IND vs AUS 1st ODI : मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे खेला जाना है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए प्रैक्टिस की तरह है। सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। विराट कोहली भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे राहुल के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी चुनौती बमानी जा रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पेसर पैट कमिंस के पास है।
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे। इस तरह सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के तौर पर देखा जा रहा है। एक बात और है कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 बन जाएगी।
IND vs AUS 1st ODI : रोहित की गैरहाजिरी में शुभमन गिल को नया ओपनिंग पार्टनर मिलेगा। गिल अब ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। केएल राहुल हाल में नंबर-4 पर खेलते नजर आए थे जो नंबर-5 पर उतर सकते हैं। हालांकि इसके लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना जरूरी है।
IND vs AUS 1st ODI : शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर।
कार्तिक का अर्धशतक, तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराया
9 hours agoरोहित को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए मनाने…
9 hours ago