IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण बना ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें कप्तान ने किसके सर फोड़ा ठीकरा
IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय टीम ने इंदौर में रविवार को खेले गए वर्षा बाधित दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया
IND vs AUS 2nd ODI
नई दिल्ली : IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय टीम ने इंदौर में रविवार को खेले गए वर्षा बाधित दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने 2 खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर लिए।
भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारुओं के खिलाफ किया कमाल
IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत ने 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ओपनर शुभमन गिल (104), श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जमाए जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 53 और सीन एबॉट ने 54 रन बनाए। वहीं, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
क्या बोले कप्तान स्टीव स्मिथ
हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बात रखी। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब हम इंदौर आए तो ये एक अच्छा विकेट लग रहा था। उन्हें (टीम इंडिया) श्रेय जाता है, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया। फिर केएल राहुल और सूर्यकुमार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी।’ इंदौर में पैट कमिंस को आराम दिया गया था जिसके कारण स्मिथ ने टीम की कमान संभाली।
स्मिथ ने कहा – वर्ल्ड कप है लक्ष्य
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ ने आगे कहा, ‘बारिश के बाद विकेट चिपचिपा सा हो गया और गेंद घूमने लगी। हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं। हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले मैच में इसे बदल देंगे। अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम सीरीज के आखिरी मैच में इस परिणाम को पलट देंगे।’
हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की हार का सबसे बड़ा विलेन 31 साल का एक पेसर बन गया। ये गेंदबाद कोई और नहीं, बल्कि सीन एबॉट हैं। अपने करियर का 17वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे सीन एबॉट ने एक विकेट तो लिया लेकिन 10 ओवर में 91 रन लुटा दिए। सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने लुटाए लेकिन उन्होंने टीम को 2 विकेट निकालकर दिए। वहीं, 27 साल के स्पेंसर जॉनसन 8 ओवर में 61 रन देकर खाली हाथ रहे।

Facebook



