IND vs AUS 4th Test Day 5 Live: 5वें दिन खत्म हुआ दूसरे सेशन का खेल, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर पहुंचा 112 रन, पंत के साथ यशस्वी ने संभाला पारी
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live: 5वें दिन खत्म हुआ दूसरे सेशन का खेल, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर पहुंचा 112 रन, पंत के साथ यशस्वी ने संभाला पारी
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live | Photo Credit: Cricket News X Handle
नई दिल्ली: IND vs AUS 4th Test Day 5 Live इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच अब काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अब तक तीन विकेट गवां चुके हैं। 49वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। जायसवाल और पंत की जोड़ी ने मोर्चा संभाला हुआ है। भारत इस मैच में ड्रॉ के लिए जा रहा है। यशस्वी अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। भारत को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 92 ओवर में ये टारगेट चेंज करना होगा।
यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा है। 53वें ओवर में ऋषभ पंत ने लेग ग्लांस करते हुए फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया। काफी देर बाद उनके बल्ले से बाउंड्री निकली है। पंत 84 गेंदें खेल चुके हैं और यह उनकी पारी का दूसरा ही चौका है। पंत अब 28 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
5वें दिन के दूसरे सेशन का खेल हुआ खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए है, जिसमें यशस्वी जायसवाल 63 तो वहीं ऋषभ पंत 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय टीम को अब आखिरी सेशन में जीत हासिल करने के लिए 38 ओवर्स में 228 रन और बनाने हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section
1. IND vs AUS 4th Test Day 5 Live: भारत को जीतने के लिए कितने रन चाहिए?
भारत को आखिरी सेशन में जीतने के लिए 38 ओवर्स में 228 रन और बनाने हैं।
2. यशस्वी जायसवाल का स्कोर क्या है?
यशस्वी जायसवाल ने 63 रन बनाए हैं और वे क्रीज पर टिके हुए हैं।
3. ऋषभ पंत की पारी कैसी चल रही है?
ऋषभ पंत 28 रन बनाकर खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 84 गेंदें खेली हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितना टारगेट दिया है?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है।
5. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट कहां खेला जा रहा है?
यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

Facebook



