IND vs AUS T20 Match in Raipur: रायपुर में टी20 मैच के लिए ​इंडोर स्टेडियम में टिकट की ब्रिक्री, लंबी-लंबी लाइनों में लोग कर रहे घंटो इंतजार

IND vs AUS T20 Match in Raipur: टिकट एजेंसी ने सिर्फ 4 काउंटर खोले..जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए...काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण लंबी लंबी लाईन लग गई और लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा ।

IND vs AUS T20 Match in Raipur: रायपुर में टी20 मैच के लिए ​इंडोर स्टेडियम में टिकट की ब्रिक्री, लंबी-लंबी लाइनों में लोग कर रहे घंटो इंतजार

Reported By: Star Jain,
Modified Date: November 28, 2023 / 06:19 pm IST
Published Date: November 28, 2023 6:15 pm IST

IND vs AUS T20 Match in Raipur : रायपुर। रायपुर में होने वाले पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है । मैच के लिए ऑनलाईन बुक की गई टिकट के लिए आज से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए, जहां से लोग फिजिकल टिकट ले सकते हैं । पहले ही दिन यहां पर अव्यवस्था देखने को मिली । टिकट एजेंसी ने सिर्फ 4 काउंटर खोले..जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए…काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण लंबी लंबी लाईन लग गई और लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा ।

होटल सुरक्षा में 100 से ज्यादा जवान

रायपुर में होने वाले t20 मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को रायपुर पहुंचेगी । रायपुर के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में दोनों टीम के खिलाड़ी रुकेंगे । खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी से पुलिस की टीम को होटल में तैनात कर दिया गया है । होटल में सुरक्षा की जिम्मेदारी IPS रैंक के अधिकारी को दी गई है…इसके अलावा लगभग 100 से ज्यादा जवानों को भी तैनात किया गया है ।

read more: Tiger’s death in MP: क्यों मर रहें है ‘टाइगर स्टेट’ के बाघ? ये बड़ी वजह आई सामने, यहां देखें कब-कब हुई बाघों मौत

 ⁠

4-6 मारने के लिए करनी पड़ती है मशक्कत

रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है, क्रिकेट के कई दिग्गज प्लेयर जिन्होने यहां मैच खेला है या नहीं भी खेला है, सभी ने तारीफ की है लेकिन स्टेडियम का ग्राउंड साईज यहां के दर्शकों के लिए मायूसी वाला रहा है । दरअसल स्टेडियम का ग्राउंड साईज 80 और 90 यार्ड का है। क्रिकेट के लिए ICC के नियम के कारण खिलाड़ियों को इस स्टेडियम में 75 और 80 यार्ड की बाउंड्री मिलती है, जिसके कारण बड़े से बड़े क्रिकेटर्स को यहां पर 4-6 मारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और यही वजह की यहां पर खेले गए अब तक के सभी मैच लो स्कोरिंग वाले रहे हैं ।

वर्ल्ड कप खेलने वाले  ज्यादातर खिलाड़ियों को टी 20 मैच में आराम

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टी 20 मैच में आराम दिया गया है, इनकी जगह आईपीएल के स्टार क्रिकेटरों को मौका दिया गया है। टी 20 की टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान है। ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल ,तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,जीतेश शर्म विकेटकीपर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। वहीं रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले मैच में श्रेयस अय्यर उप कप्तान के रूप में टीम में जुड़ेंगे। रायपुर में एक दिसंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

read more: School Timing Change: राजधानी में बदला गया स्कूल का टाइम, अब इतने बजे शुरू होंगी कक्षाएं, कलेक्टर ने जारी किए आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com