Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh
Bhopal School Timing Change: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भेपाल में नर्सरी से लेकर पाँचवीं क्लास तक के स्कूल का टाइम बदल दिया गया है। भोपाल कलेक्टर ने आदेश भी जारी कक दिए हैं। सुबह 9 बजे से इन कक्षाओं की क्लास संचालित होगी।
भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश
आदेश में लिखा गया है कि भोपाल अन्तर्गत शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक समस्त शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले संचालित नही होगी।
एमपी में कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एमपी को मावठा भीगा रहा। आज भी 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इस जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं, रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में हल्की बारिश की संभावना है।