IND vs AUS: टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी! भारत ने 19वें ओवर में छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs AUS: टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी! भारत ने 19वें ओवर में छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs AUS/Image Source: BCCI
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच
- भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया
- ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन का दिया था टारगेट
होबार्ट: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
IND vs AUS: टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी और वॉशिंगटन सुंदर की विस्फोटक पारी की मदद से 19वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर उसका फायदा मैच में जीत के रूप में उठाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज में वापसी की बल्कि दर्शकों को रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिला।
Game. Set. Done ✅
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC #AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/gRXlryFeEE
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025

Facebook



