IND vs BAN 3rd ODI
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप काफी ज्यादा रोमांचक हो चुका है। भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अब अगला मैच बांग्लादेश के साथ होने जा रहा है। जिसे जितकर टीम इंडिया विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं। टीम से बड़े प्लेयरों को भी बाहर किया जा सकता है। तो चलिए आपको बंग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 बताते हैं।
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार 53 रन बनाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ कह चुके हैं कि रोहित के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करने उतरेंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं।
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: पिछले एक दशक से भारत के लिए नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं हैं।
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: नंबर चार पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। उन्होंने अपनी खतरनाक बैटिंग से सभी का दिल जीता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार 68 रनों की पारी खेली थी। पांचवें नंबर के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। वह धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे।
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और काफी किफायती साबित हुए हैं।
Ind vs Ban, ICC T20 World Cup 2022: रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने चार ओवर में 43 रन लुटाए दिए। ऐसे में उनकी जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें