IND vs Bangladesh Warm Up Match: वार्म-अप मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 62 रनों से रौंदा.. वापसी मैच में पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये टी20 विश्व कप अभ्यास मैच का स्कोर

IND vs Bangladesh Warm Up Match: वार्म-अप मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 62 रनों से रौंदा.. वापसी मैच में पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक

IND vs BANGLADESH Warm Up Match Scorecard

Modified Date: June 2, 2024 / 06:44 am IST
Published Date: June 1, 2024 11:48 pm IST

न्यूयॉर्क: न्यूयार्क: भारत ने न्यूयॉर्क के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 15वें अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हराकर आसान जीत दर्ज की। विश्व कप से पहले अपने एकमात्र अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे और इसके जवाब में बांग्लादेश 120 रन ही बना पाई। नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद ऋषभ पंत की 53, हार्दिक पांड्या की नाबाद 40, सूर्यकुमार यादव की 31 और रोहित शर्मा की 23 रनों की पारियों के दम पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश ने मैच में एक समय 41 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि, शाकिब 28 तो महमूदुल्लाह 40 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मैच में शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबकि हार्दिक, सिराज, बुमराह और अक्षर के खाते में एक-एक विकेट आया।

MP News : राजधानी के इस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर, इलाके की बिजली सप्लाई बंद

IND vs BANGLADESH Warm Up Match Scorecard

भारत पारी:

 ⁠

रोहित शर्मा का हुसैन बो महमुदूल्लाह 23

संजू सैमसन पगबाधा बो शोरिफुल 01

ऋषभ पंत रिटायर आउट 53

सूर्यकुमार यादव का हृदोय बो तनवीर 31

शिवम दुबे का महमुदूल्लाह बो महेदी 14

हार्दिक पंड्या नाबाद 40

रविंद्र जडेजा नाबाद 04

अतिरिक्त: 16

कुल योग: (20 ओवर में पांच विकेट पर) 182 रन

विकेट पतन: 1-11, 2-59, 3-103, 4-130, 5-159

गेंदबाजी:

महेदी 4-0-22-1

शोरिफुल 3.5-0-26-1

शाकिब 4-0-47-0

महमुदुल्लाह 2-0-16-1

सौम्य 1-0-11-0

रिशाद 2-0-19-0

तंजिम 1.1-0-6-0

तनवीर 2-0-29-1

बांग्लादेश पारी:

तंजिद हसन का अर्शदीप बो हार्दिक 17

सौम्य सरकार का पंत बो अर्शदीप 00

लिटन दास बो अर्शदीप 06

नजमुल शांटो का हार्दिक बो सिराज 00

तौहिद हृदोय का जडेजा बो अक्षर 13

शाकिब अल हसन का पंत बो बुमराह 28

महमूदुल्लाह रिटायर आउट 40

रिशाद हुसैन का अक्षर बो दुबे 05

महेदी हसन नाबाद 02

जाकेर अली का सैमसन बो दुबे 00

तंजिम हसन नाबाद 01

अतिरिक्त: 09

कुल योग: (20 ओवर में नौ विकेट पर) 122 रन

विकेट पतन: 1-1, 2-7, 3-10, 4-39, 5-41, 6-111, 7-116, 8-119, 9-119

गेंदबाजी:

अर्शदीप 3-0-12-2

बुमराह 2-0-12-1

सिराज 3-0-17-1

हार्दिक 3-0-30-1

अक्षर 2-0-10-1

शिवम 3-0-11-2

कुलदीप 2-0-15-0

जडेजा 2-0-11-0

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown