IND vs NZ, 2nd Test Aijaz Patel created history, took all 10 wickets of India

IND vs NZ, 2nd Test  एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके

IND vs NZ, 2nd Test Aijaz Patel created history, took all 10 wickets of India

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : December 4, 2021/3:57 am IST

>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें

 

IND vs NZ, 2nd Test  मुंबई। भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट मैच मेंएजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।  टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पढ़ें- solar Eclipse: यहां अक्टूबर के बाद अस्त नहीं हुआ सूरज.. लेकिन 2 मिनट के लिए इस हिस्से में छा जाएगा अंधेरा 

IND vs NZ, 2nd Test  मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे। मयंक से तीसरी डबल सेंचुरी की उम्मीद है।

पढ़ें- रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को काटा, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। मयंक और शुभमन गिल ने 80 रन की शानदार ओपनिंग शुरुआत दी थी।  इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर ही 3 बड़े विकेट हासिल किए।

पढ़ें- अलाना पांडे ने कर दिया प्राइवेट वीडियो शेयर, ब्वॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट होता देख फैंस दे रहे गंदे रिएक्शंस

वहीं, चौथा झटका 160 के स्कोर पर दिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके, जबकि शुभमन ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 18 रन बनाए।

पढ़ें- ‘जवाद’ तूफान को लेकर अलर्ट, इन शहरों में UGC-नेट की परीक्षाएं स्थगित.. यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी

 

 
Flowers