IND vs NZ : एक और विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन के नाम हो जाएगा ये रिकॉर्ड, हरभजन सिंह से भी निकल जाएंगे आगे

IND vs NZ : एक और विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन के नाम हो जाएगा ये रिकॉर्ड । IND vs NZ: Ravichandran Ashwin can break Harbhajan Singh's record

IND vs NZ : एक और विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन के नाम हो जाएगा ये रिकॉर्ड, हरभजन सिंह से भी निकल जाएंगे आगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 28, 2021 10:26 pm IST

कानपुरः Ashwin can break Harbhajan Singh’s record भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। दरअसल, इस मैच में रविचंद्रन अश्विन कीवी टीम की दूसरी पारी में विल यंग का विकेट लेते ही हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनके और हरभजन सिंह के टेस्ट क्रिकेट में 417-417 विकेट हो गए हैं। उनके पास कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। एक विकेट लेते ही वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल हरभजन और वो संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

Read more : नए वैरिएंट पर केंद्र की नई गाईडलाइन जारी, विदेश से आने पर 14 दिन का क्वारंटीन, लानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट 

Ashwin can break Harbhajan Singh’s record भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं। इसके बाद कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 131 मैच में 434 विकेट हैं।अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम को पीछे छोड़ा था। अकरम के नाम टेस्ट में 414 विकेट हैं। इसके अलावा शनिवार को साल 2021 में अश्विन सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए थे। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा किया। अश्विन ने इस साल 42 विकेट ले लिए हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।