Asia Cup 2022 IND vs PAK : BCCI ने गलती से शेयर कर दी भारत की प्लेइंग XI ! पकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

IND vs PAK 2022 BCCI mistakenly shared India's playing XI, see here : BCCI ने गलती से शेयर कर दी भारत की प्लेइंग XI ! पकिस्तान के खिलाफ इन...

Asia Cup 2022 IND vs PAK : BCCI ने गलती से शेयर कर दी भारत की प्लेइंग XI ! पकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 27, 2022 9:45 am IST

नई दिल्ली। Asia Cup 2022 IND vs PAK : वैसे तो क्रिकेट के बहुत सारे प्रेमी है, लेकिन जब बात भारत-पकिस्तान के मिक़बले की आती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। भारत-पाकिस्तान का मैच बच्चे, बूढ़े समेत सभी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। IND vs PAK मुकाबले की बात ही अलग होती है। ऐसे में भारत-पकिस्तान की टीमें कल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी।

इसके बाद करीब 10 महीने बाद एक बार फिर फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि इस महामुकाबले से पहले ही भारत और पाकिस्तान के कुछ स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस वजह से टीम मैनजमेंट को परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 ⁠

BCCI ने ट्वीट कर दिया संकेत

इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) ने मैच से पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरने वाली प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये सटीक होगा, मैच के दिन इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। दरअसल BCCI ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तीन ट्वीट किया है, जिसमें टीम के 11 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और प्रशंसकों की माने तो ये वही खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं।

BCCI ने इन खिलाड़ियों की तस्वीरें की ट्वीट

बात दें बीसीसीआई के सबसे पहले ट्वीट में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। इसके बाद BCCI के दूसरे ट्वीट में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार है। इसी क्रम में बीसीसीआई के तीसरे ट्वीट में रोहित शर्मा, केएल राहुल की जोड़ी के साथ-साथ विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव दिखाई दे रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने जिस क्रम में तस्वीरें डाली हैं, उसको देखना पर पता चलता है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्युकमार यादव, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या, सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक, आठवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार, नौवें नंबर पर युजवेंद्र चहल और दसवें और 11वें नंबर पर क्रमश: आवेश खान और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।

 

BCCI के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है। कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि बीसीसीआई ने गलती से भारत की प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। बता दें BCCI की तरफ से शेयर की गई इन तस्वीरों में रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी नहीं शामिल हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो बीसीसीआई द्वारा शेयर तस्वीरों में इसकी झलक नजर आती है।

 

ये हो सकते हैं भारत के प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।


लेखक के बारे में