IND Vs PAK Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए महाकुंभ में की गई विशेष आरती, काशी के प्राचीन मंदिर में हवन-पूजन, देखें वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए महाकुंभ में की गई विशेष आरती...IND Vs PAK Champions Trophy 2025: Special aarti performed in Mahakumbh

IND Vs PAK Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए महाकुंभ में की गई विशेष आरती, काशी के प्राचीन मंदिर में हवन-पूजन, देखें वीडियो

IND Vs PAK Champions Trophy 2025 | IBC24 Customise

Modified Date: February 23, 2025 / 10:01 am IST
Published Date: February 23, 2025 10:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
  • पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए महाकुंभ में की गई विशेष आरती,
  • काशी के प्राचीन मंदिर में हवन-पूजन

प्रयागराज : IND Vs PAK Champions Trophy 2025: आज 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Read More : Today News and LIVE Update 23 February 2025 : आज बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी, चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, छग में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें देशभर की बड़ी खबरें

प्रयागराज में गंगा आरती और कोलकाता में हवन

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: एएनआई द्वारा एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महिलाओं ने महाकुंभ आरती के दौरान भारतीय टीम की जीत के लिए गंगा आरती की। वहीं, कोलकाता में भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए हवन किया गया।

 ⁠

 

Read More : Ujjain-Bhopal Mela Special Train : उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी “मेला स्पेशल ट्रेन” महाशिवरात्रि में शिव भक्तों को मिलेगा लाभ, जानें टाइमिंग और क्या है किराया

काशी के प्राचीन मंदिर में हवन-पूजन

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारत की जीत के लिए काशी के प्राचीन मंदिर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय टीम की जीत की कामना की। बनारस में क्रिकेट प्रशंसकों ने भगवान के मंदिर में हवन-पूजन कर बैट, बॉल, ग्लव्स और पोस्टर रखकर विशेष अर्चना की। इसके अलावा, क्रिकेटर्स के पोस्टर पर विजय तिलक लगाकर उनके लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Read More : IND Vs PAK Champions Trophy 2025: महामुकाबले से पहले बड़ा अपडेट! टीम इंडिया से हारी पाकिस्तान तो हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

भारत बनाम पाकिस्तान

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना आसान हो जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति जैसा है। अगर वे हारते हैं, तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा।

भारत की स्थिति: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ग्रुप-स्टेज मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके थे और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था। इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद टीम इंडिया से होगी।

पाकिस्तान की स्थिति: दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। उनके लिए यह मुकाबला टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है।

Read More : PAK Vs IND Champions Trophy 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज… चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी ? जानें सब कुछ

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को दुबई में पहले खेलने का अनुभव मिलेगा, जिससे उन्हें इस मैदान की परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत की उम्मीद कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।