IND vs PAK Final, image source: bcci X
IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही समय बाद दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये एशिया कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना फाइनल में करेगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार इससे पहले धूल चटा चुकी है।
एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आज भिड़ेंगी। इस मौजूदा टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है, जहां उन्होंने दो बार पाक टीम को हराया है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ रहे हैं।
पिछले दोनों बार जब टीमें भिड़ी तो कोई न कोई ड्रामा देखने को मिला था। देखने वाली बात होगी कि फाइनल में क्या ड्रामा होता है। हालांकि, उससे पहले भारत ने कप्तान फोटोशूट के लिए मना कर दिया था।
IND vs PAK Final पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फिलहाल टी20 सेटअप से बाहर चल रहे हैं। क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच और सुपर 4 मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को टीम में शामिल करना चाहता था।
हालांकि, एशिया कप 2025 के आयोजकों ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के बीच में टीम में तभी शामिल किया जा सकता है जब टीम का कोई मौजूदा सदस्य चोटिल हो। बाबर आजम ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुकाबले अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 T20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में छह मुकाबले खेले हैं और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से छह मैच में 115 रन निकले हैं। साबिहजादा फरहान ने 6 पारियों में 26.66 की औसत से 146 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में 6 मुकाबले खेले हैं और 9.84 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। शाहीन शाह अफरीदी के नाम छह पारियों में 16 की औसत से नौ विकेट आए हैं।
वैसे भारतीय टीम को पाकिस्तान से सतर्क रहना होगा। टीम इंडिया कई बार दबाव में गलतियां कर बैठी है। फाइनल जैसे मैच में शुरुआती विकेट बचाना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के लिए भारत को हर विभाग में संतुलित और आक्रामक खेल दिखाना होगा। खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को एक बार फिर जिम्मेदारी निभानी होगी।
इतिहास बताता है कि फाइनल में पाकिस्तानी टीम ‘खूंखार’ हो जाती है। साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब जैसे बल्लेबाज फाइनल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। वहीं शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज शुरुआती झटकों से भारत जैसी टीम को भी दबाव में ला सकते हैं।
भ्रष्टाचार के आरोप में चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा सुनाई गई
शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र: गरबा में हिस्सा लेने के बाद महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत