IND Vs Pak T20 World Cup 2022: देशभर में जले जीत के दीये, भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया

IND Vs Pak T20 World Cup 2022: देशभर में जले जीत के दीये, भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया

IND Vs Pak T20 World Cup 2022: देशभर में जले जीत के दीये, भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 23, 2022 5:26 pm IST

नईदिल्ली। IND Vs Pak Live Update T20 World Cup 2022 भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

Read More: MP weather update: बेफ्रिक होकर मनाए दिवाली, नहीं होगी बारिश, जानें क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट 

टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है। भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी.20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मेलबर्न में अब टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। टीम इंडिया 15 साल से कोई टी.20 वर्ल्ड कप नहीं जीती हैए ऐसे में इस सपने को भी पूरा करना जरूरी है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।