Asia Cup 2022: 2014 के बाद भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, आज फिर होंगे आमने-सामने, जानिए पिछले मैचों का हाल
Asia Cup 2022: 2014 के बाद भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है पाकिस्तान! Ind vs Pak Match: Ind-Pak Last 5 Match Record
नई दिल्लीः Ind vs Pak Match टीम इंडिया का जोश हाई…. जी हां। आज 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी और जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो मुकाबला हाई-वोल्टेज होना ही है। एशिया कप ग्रुप-। के तहत होने वाला ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यानी ये मैच भारत के लिए हिसाब बराबरी के मौके जैसा है।
Read More: कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, काम न होने से परेशानी झेल रहे लोग
Ind vs Pak Match एशिया कप की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 2014 के बाद कोई मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 के एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा था। ओवरऑल एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। वहीं, पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
आज होने वाले भारत-पाक मुकाबले में मौसम साफ रहने के आसार हैं। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई पावर हिटर मौजूद हैं। ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है।

Facebook



