पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी Team India? T20 World Cup कप शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

IND vs PAK t20 world cup 2022 cancelled ऐसे भी मौके आते हैं जब हमें दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि...

पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी Team India? T20 World Cup कप शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 22, 2022 11:14 am IST

मेलबर्न: IND vs PAK t20 world cup 2022 cancelled भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे अपने अभियान के दौरान अंतिम एकादश को लेकर लचीला रूख रखना चाहते हैं और हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है । भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है । रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा ,‘‘ ऐसे भी मौके आते हैं जब हमें दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि इस समय वे कैसा प्रदर्शन करेंगी । ऐसे में अपने विवेक के आधार पर खिलाड़ियों का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर करना होता है ।’’

Read More: Viral Video : सिगरेट से रॉकेट छोड़ने का बेहतरीन स्टाइल, IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो, एक बार जरूर देखें 

IND vs PAK t20 world cup 2022 cancelled उन्होंने कहा ,‘‘ हम आंकड़ों पर भी गौर करते हैं । मैं अपनी अंतिम एकादश में बदलाव से परहेज नहीं करता । हर मैच में भी एक दो बदलाव किये जा सकते हैं ।’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है । उन्होंने इसे दबाव की बजाय चुनौती करार दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव लगातार होता है । पाकिस्तान के खिलाफ जीतने को मैं चुनौती मानता हूं । हमने नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और ऐसी टीम होते हुए भी नहीं जीत पाना निराशाजनक है ।’’

 ⁠

Read More: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अब तक 4 शव बरामद, क्रैश होने से पहले ATC को भेजा था आपात संदेश

वहीं, एशिया कप 2023 के लिए जय शाह की ओर से दिए गए बयान पर रोहित शर्मा ने कहा कि वह यहां टी20 वर्ल्ड कप खेलने आए हैं और वह इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं है कि भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। बीसीसीआई को इसका फैसला करने दो। मैं यहां टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Read More: Rojgar mela Chhattisgarh 2022: राजधानी के रेलवे स्टेशन में रोजगार मेले का आयोजन, इन लोगों को दिया जा रहा नियुक्ति पत्र

इस दौरान रोहित शर्मा से पाकिस्तानी पत्रकार ने भी एक सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं दो बार की वर्ल्ड चौंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है, क्या इस मैच में भी उलटफेर देखने को मिल सकता है?

Read More: आग में झुलसने ने एचपी टैंकर के कर्मचारी सलमान खान की मौत, चिरायु अस्पताल में चल रहा था इलाज… 

इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैं फेवरेट और अंडर डॉग्स में विश्वास नहीं रखता हूं। मैं मैच डे के बारे में सोचता हूं, अगर उस दिन आप मैदान पर सही माइंड सेट के साथ नहीं पहुंचोगे तो चीजे सही से नहीं होगी। अगर आप सही माइड सेट के साथ मैदान पर जा रहे हैं और आपको पता है कि आपको क्या करना है तो आपको वो करने को मिलेगा जो आप करना चाहते हो।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"