IND vs RSA 2023 Squad: कोहली-रोहित को आराम.. अब इस खिलाड़ी की अगुवाई में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, देखें पूरा टूर प्रोग्राम.. | IND vs RSA 2023 Squad

IND vs RSA 2023 Squad: कोहली-रोहित को आराम.. अब इस खिलाड़ी की अगुवाई में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, देखें पूरा टूर प्रोग्राम..

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि इस श्रृंखला के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आराम दिए जाने की अपील की थी.

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2023 / 08:33 PM IST, Published Date : November 30, 2023/8:33 pm IST

मुंबई : बीसीसीआई ने अगले महीने से साऊथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम 10 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 3 टी-20, तीन वन डे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि इस श्रृंखला के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आराम दिए जाने की अपील की थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार लिया है लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज की तरह साउथ अफ्रीका के विरूद्ध भी भारतीय टीम की कमान नए खिलाड़ी के हाथ में होगी। हालाँकि दोनों सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में वापिस करेंगे।

CG Exit Poll 2023: एक्जिट पोल पर डिप्टी सीएम TS सिंहदेव की सामने आई प्रतिक्रिया.. ‘ढाई साल वाले फार्मूले’ पर कह दी ये बड़ी बात

खिलाड़ियों के नाम का ऐलान

बीसीसीआई ने वनडे, टी-20 और टेस्ट मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। टी20 की कप्तानी जहाँ सूर्यकुमार यादव के कंधो पर होगी तो वही वनडे की केएल राहुल जबकि टेस्ट में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध रहेंगे।

यह है टीमें

टी-20 (10 से 14 दिसंबर)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे (17 दिसंबर से 21 दिसंबर)

रितुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टेस्ट सीरीज (26 दिसंबर से 7 जनवरी)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें