आज सीरीज जितने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज सीरीज का दुसरा टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज अपने

आज सीरीज जितने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs SL 2nd T20

Modified Date: January 5, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: January 5, 2023 12:41 pm IST

नई दिल्ली : IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज सीरीज का दुसरा टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पुणे में खेला जाने वाला ये मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच में सबकी नजरे शुभमन गिल पर रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : Akhanda Hindi Trailer Out : बॉक्स ऑफिस में गदर मचाएगी साउथ की ये फिल्म, ट्रेलर देखकर खुद को रोक नहीं पाओगे… 

शुभमन गिल पर होगी सबकी नजरे

IND vs SL 2nd T20: सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

 ⁠

इस साल एकदिवसीय विश्व कप होना है और ऐसे में टी20 प्रारूप प्राथमिकता नहीं है, लेकिन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गलतियों को दोहराने से बचना चाहेंगे। गिल आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मिलाकर अब तक 96 टी20 मैच खेलने के बावजूद करियर स्ट्राइक रेट 128.74 का है और अपने पदार्पण मैच में भी वह लय में नहीं दिखे थे।

यह भी पढ़ें : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने “परीक्षा पे चर्चा” के लिए गठित की समिति..बृजेंद्र शुक्ला बने संयोजक 

सलामी जोड़ी को करनी होगी शानदार शुरुआत

IND vs SL 2nd T20: हाल के समय के प्रत्येक भारतीय कप्तान की तरह पंड्या ने शीर्ष क्रम पर निडर रवैये का वादा किया है लेकिन इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को ऐसा रवैया दिखाना होगा। भारत के पास टी20 प्रारूप में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ऋतुराज और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज मौकों का इंतजार कर रहे हैं।

उम्मीद है कि गिल और ईशान किशन को श्रृंखला के तीनों मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और पावर प्ले में इनका दमदार प्रदर्शन बाद में आने वाले बल्लेबाजों को निडर होकर खेलने का आत्मविश्वास दे सकता है। बल्लेबाजी इकाई दूसरे मैच में अधिक रन बनाना चाहेगी और काफी कुछ नए उप कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी निर्भर करेगा जो पहले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

यह भी पढ़ें : कोहरे की चादर में ढका प्रदेश, शीतलहर से ठिठुरे लोग, रात का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज 

गेंदबाजों को बरक़रार रखनी होगी लय

IND vs SL 2nd T20: भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा जो स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा पर अधिक निर्भर हैं। इन दोनों ने मुंबई में पहले मैच में मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 51 रन पर दो विकेट चटकाए। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया, तेज गेंदबाज शिवम मावी के यादगार पदार्पण से कप्तान पंड्या को राहत मिली होगी।

पंड्या ने भी नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया। मावी (22 रन पर चार विकेट) की स्विंग और उमरान मलिक (27 रन पर दो विकेट) की गति से गेंदबाजी में विविधता आई है और 2024 टी20 विश्व कप को देखते हुए इन दोनों पर निवेश किया जा सकता है। चहल ने पहले मैच में दो ओवर में 26 रन दिए।

यह भी पढ़ें : नहीं थम रहा ‘पठान’ पर बवाल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में मॉल में की तोड़फोड़ 

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11:

IND vs SL 2nd T20: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल

इस प्रकार हैं टीम :

IND vs SL 2nd T20: भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें : Gadar 2 First Look: फर्स्ट लुक में दिखा सनी देओल दमदार अंदाज, हैंडपंप की जगह उखाड़ी ये चीज 

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.