IND Vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हारा भारत, डेवोन थॉमस ने खेली 31 रन की धमाकेदार पारी, सीरीज 1-1 से की बराबर
IND Vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया। वहीं मैच...
T20
सेंट किट्स एंड नेविस । IND Vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए मिले 139 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर की। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाये। लास्ट ओवर की पहली बॉल पर डी थॉमस ने आवेश खान की गेंद पर छक्का मारा। इकसे बाद अगली बॉल पर चौका जड़ कर यह मैच वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने यह सीरीज (t20 series) 1-1 से बराबर कर ली है।
कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाजों को यहां के वार्नर पार्क की पिच की गति और उछाल को समझने में काफी परेशानी हुई और मैकॉय ने अपनी विविधता का शानदार इस्तेमाल करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैकॉय की गेंद की अतिरिक्त उछाल का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
यह भी पढ़े : ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की बात पर बोले आमिर – मुझे भी होता है दुःख
इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे भारतीय टीम दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को 19.4 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। टीम ‘किट’ के देर से आने के कारण मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम पूरी पारी के दौरान कभी लय हासिल नहीं कर सकी।
लगातार दूसरे मैच में पारी का आगाज करते हुए सूर्यकुमार यादव (11) पे मैकॉय के खिलाफ कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद ही इस गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपर का कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत अपनी पारी के दौरान प्रभावशाली दिख रहे थे और उन्होंने मैकॉय के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर बड़ा छक्का भी लगाया। उन्होंने ओडियन स्मिथ के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा लेकिन बाए हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 12 गेंद की उनकी 24 रन की पारी को खत्म किया।
यह भी पढ़े : इस शहर में अचानक बढ़ गई फ्लेवर्ड कंडोम की मांग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हरफनमौला हार्दिक पंड्या (31 गेंद में 31) और रविन्द्र जडेजा (30 गेंद में 27) ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन दोनो की पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी के दौरान रन गति कम रही। इस साझेदारी को होल्डर ने हार्दिक को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मैकॉय ने अपने दूसरे स्पैल में जडेजा और दिनेश कार्तिक (07) को आउट कर भारत के बड़े स्कोर की उम्मीदों को तोड़ दिया।भारत ने 11 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिए। होल्डर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।

Facebook



