‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की बात पर बोले आमिर – मुझे भी होता है दुःख
boycotting 'Lal Singh Chaddha' : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान होनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
'Lal Singh Chaddha'
मुंबई : boycotting ‘Lal Singh Chaddha’ : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान होनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आमिर इस फिल्म के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी है और 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म को बायकॉट करने की बात ट्रेंड कर रही है।
आमिर बोले मुझे भी होता है दुःख
boycotting ‘Lal Singh Chaddha’ : इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर खान ने कहा, बॉलीवुड का बहिष्कार करो, आमिर खान का बहिष्कार करो, लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करो, मुझे भी दुख होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं और यह बिल्कुल असत्य है। मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं, मैं ऐसा ही हूं। अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है इसलिए कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें, कृपया मेरी फिल्में देखें।”
यह भी पढ़े : सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकते मिली हेड कॉन्स्टेबल की लाश, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
आमिर खान के बयान के चलते हो रही फिल्म को बायकॉट करने की मांग
boycotting ‘Lal Singh Chaddha’ : दरअसल, 2015 में आमिर खान ने एक कथित टिप्पणी की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था, “हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दुर्भावना फैला रहे हैं।” इतना ही नहीं आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं। नेटिज़न्स इस पुराने बयान की वजह से उन्हें हिंदू विरोधी और भारत विरोधी कह रहे हैं।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



