भारत के सात विकेट पर 564 रन
भारत के सात विकेट पर 564 रन
बर्मिंघम, तीन जुलाई (भाषा) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक बृहस्पतिवार को यहां सात विकेट पर 564 रन बनाए।
चाय के समय कप्तान शुभमन गिल 265 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत ने दिन के खेल में अब तक रविंद्र जडेजा (89) और वाशिंगटन सुंदर (42) के विकेट गंवाए हैं। गिल ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि वाशिंगटन के साथ सातवें विकेट की 144 रन की साझेदारी की।
जडेजा को जोश टंग जबकि वाशिंगटन को जो रूट ने आउट किया।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



