भारत के दो विकेट पर 90 रन, कुल बढ़त 96 रन की हुई
भारत के दो विकेट पर 90 रन, कुल बढ़त 96 रन की हुई
लीड्स, 22 जून (भाषा) भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 96 रन तक पहुंचाई।
दिन का खेल खत्म होने पर लोकेश राहुल 47 जबकि कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए जिससे मेहमान टीम को छह रन की बढ़त मिली।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



