भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से 2-8 से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया

भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से 2-8 से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया

भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से 2-8 से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया
Modified Date: July 21, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: July 21, 2025 1:59 pm IST

आइंडहोवन (नीदरलैंड), 21 जुलाई (भाषा) भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोप दौरे में अपना अभियान नीदरलैंड के खिलाफ 2-8 से हार के साथ समाप्त किया।

युवा भारतीय मिडफील्डर राजिंदर सिंह और फॉरवर्ड सेल्वम कार्थी ने रविवार को खेले गए यूरोप दौरे के अंतिम मैच में भारतीय टीम की तरफ से गोल दागे। भारत ए पिछले सप्ताह नीदरलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच 0-3 से हार गया था।

भारत ए ने आठ जुलाई को दौरा शुरू किया और पांच यूरोपीय टीमों के खिलाफ कुल आठ मैच खेले।

 ⁠

भारतीय टीम ने नीदरलैंड और बेल्जियम जैसी कुछ शीर्ष टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा की।

भारत ए के कोच शिवेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘भले ही इस यूरोपीय दौरे के दौरान हमें जीत की तुलना में अधिक हार मिली, लेकिन हमारा मुख्य उद्देश्य अनुकूल परिणाम हासिल करना नहीं बल्कि एक टीम के रूप में सीख और अनुभव हासिल करना था जिसका भविष्य में इन खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में