World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की हो सकती है भिड़ंत! जानें क्या कहता है गणित

World Cup 2023 : ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है। इसके लिए पाकिस्तान को

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की हो सकती है भिड़ंत! जानें क्या कहता है गणित

Team India's semi-final match in World Cup

Modified Date: November 8, 2023 / 04:24 pm IST
Published Date: November 8, 2023 4:24 pm IST

नई दिल्ली : World Cup 2023 : देश में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। 3 टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब बस एक टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बाकी है। ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत के बाद यह तय हो गया कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा लेकिन भारत के खिलाफ खेलने के लिए अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ आठ अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है। न्यूजीलैंड का रनरेट (प्लस 0.398) सबसे ज्यादा है तो बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगी। उसे अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि पाकिस्तान (प्लस 0.036) और अफगानिस्तान (माइनस 0.038) हार जाएं।

यह भी पढ़ें : CBI New Joint Director V. Chandrasekhar: गुजरात-कैडर के तेज तर्रार IPS वी. चंद्रशेखर बने CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर, मोदी सरकार ने की नियुक्ति 

सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ सकता है भारत!

World Cup 2023 : न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुका है और बेंगलुरु में मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है। ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है। इसके लिए पाकिस्तान को शनिवार को इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी। बाबर आजम की टीम लय में लौट रही है और उसे एक बड़ी जीत की जरूरत है। उसके पास फायदा यह है कि उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों के बाद खेलना है लिहाजा उसे सारे समीकरण पता होंगे। अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है। यानी पाकिस्तानी टीम शनिवार को ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड से खेलेगी तो उसे नेट रनरेट का पता होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : PM Modi On Nitish Kumar Speech : पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर किया पलटवार, कहा – भद्दी भाषा में बातें करते समय शर्म भी नहीं आई उनको 

फैंस को मिलेगा रोमांच का तोहफा

World Cup 2023 : अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को काफी विशाल अंतर से हराना होगा, क्योंकि नेट रनरेट में वह सबसे पीछे है। वैसे अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हार जाते हैं, तो उसका काम सिर्फ जीत से चल जाएगा। नीदरलैंड टीम के चार अंक है और तकनीकी तौर पर उसे भी बाहर नहीं कहा जा सकता। अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लिए तो उसके भी आठ अंक हो जाएंगे। उसे इंग्लैंड और भारत से बाकी दो मैच खेलने है, जिसें उसे भारी उलटफेर करना होगा क्योंकि उसका रनरेट माइनस 1.504 है. वैसे इसकी संभावना कम ही लग रही है, क्योंकि उसे बाकी मैचों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हार की दुआ करनी होगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.