महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका की भिड़ंत

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका की भिड़ंत

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका की भिड़ंत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 5, 2017 3:43 am IST

महिला विश्व कप के मैच में आज भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. भारत की निगाहें मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और झूलन गोस्वामी सहित तीन अन्य महिला खिलाड़ियों पर रहेंगी. जिन्होंने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इनके दम पर भारत श्रीलंका से पिछले विश्व कप की हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगा. श्रीलंका ने पिछले विश्व कप में भारत को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में 283 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 138 रन पर सिमट गई थी. इस मैच के बाद कई बड़े नाम भारत के लिए दोबारा नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब स्थिति एकदम अलग है. लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है. उसने पिछले तीनों मैचों में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया है.


लेखक के बारे में