सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच

India-Australia 3rd T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखरी मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा।

सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 25, 2022 2:20 pm IST

नई दिल्ली : India-Australia 3rd T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखरी मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। पहले हुए दो मैचों में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, तो वहीं दुसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। सीरीज के इस निर्णायक मैच से पहले क्रिकेट फैंस भगवान से बारिश न होने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : 25 September Live Update: क्या धोनी फैंस को देंगे बड़ा तोहफा, या फिर चाहने वालों को लगेगा झटका , कुछ ही देर में आएंगे लाइव

मैच में खलल डाल सकती है बारिश

India-Australia 3rd T20 : तीसरे टी20 मैच में भी बारिश थोड़ा बहुत खलल डाल सकती है। मैच के दौरान तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी। लगभग 59% बादल छाए रहने और वर्षा की संभावना 55% है। वैसे हैदराबाद में बारिश का अनुमान शाम 5 बजे के करीब जताया गया है और मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। टॉस जीतने वाली टीम बिना संकोच जरूर बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : देर रात किन्नर के काटे बाल, थाने के बाहर किन्नरों समाज ने किया हाय-हाय प्रदर्शन, जानें पूरा मामला 

सीरीज जितने के इरादे से उतरेगा भारत

India-Australia 3rd T20 : राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के काफी मुफीद रहती है। दोनों टीमों के पास कुछ बड़े हिटर हैं, ऐसे में बड़े स्कोर की भविष्यवाणी करना गलत नहीं होगा। वैसे इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है। हैदराबाद के मैदान पर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल या आईपीएल मैच नहीं खेला गया है। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, जिसमें रनों की बरसात हुई थी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने किया ऐलान,शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा ये हवाई अड्डा… 

कोहली-राहुल पर होंगी सबकी नजर

India-Australia 3rd T20 : बल्लेबाजी में रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली को अपने प्रदर्शन में निरंतरता कायम रखने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव भी पिछले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन राहत की बात यह है कि हार्दिक पंड्या लगातार बढ़िया खेल दिखा रहे है। भारत के बल्लेबाजों की एक और कमजोरी लेग स्पिन है, जिसका एडम जाम्पा खूब फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े : 12 रुपए सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल, इस वजह से इंधन के दाम में आएगी कमी, जानिए क्या है पूरा फॉर्मूला

ऐसा रह सकता है प्लेइंग इलेवन

India-Australia 3rd T20 : भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.