भारत ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज, डकवर्थ-लुईस नियम के कारण पहले मुकाबले में हारी टीम इंडिया | India Australia T20 series, Team India lose in first match

भारत ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज, डकवर्थ-लुईस नियम के कारण पहले मुकाबले में हारी टीम इंडिया

भारत ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज, डकवर्थ-लुईस नियम के कारण पहले मुकाबले में हारी टीम इंडिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 22, 2018/11:38 am IST

गाबा(ऑस्ट्रेलिया)। टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रन से हरा दिया। हालांकि शिखर धवन ने 76 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी पारी काम नहीं आ पाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का टारगेट टीम इंडिया को दिया। लेकिन भारत की बैटिंग के दौरान बारिश बाधा बन गई और डकवर्थ-लुईस नियम के चलते भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला। लेकिन जवाब में भारतीय टीम 169 रन ही बना पाई।

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल (46), क्रिस लिन (37) और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 33की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ही इंद्रदेव मेहरबान हो गए और बारिश शुरु हो गई।

यह भी पढ़ें : करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर बनाएगी केंद्र सरकार, पाकिस्तान भी राजी 

बारिश बंद होने के बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रन बनाने का टारगेट मिला। जवाब में भारतीय टीम 169 रन ही बना पाई। टारगेट का पीछा करते हुए भारत बल्लेबाज शिखर धवन ने 76 रन बनाए।