श्रीलंका को 97 रन से हराकर भारत ने महिला त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब जीता
श्रीलंका को 97 रन से हराकर भारत ने महिला त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब जीता
कोलंबो, 11 मई (भाषा) भारत ने तीन देशों की महिला एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में रविवार को यहां श्रीलंका को 97 रन से शिकस्त दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 342 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 48.2 ओवर में 245 रन पर रोक दिया।
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 51 रन का योगदान दिया। नीलाक्षी डिसिल्वा ने 48 जबकि विष्मी गुणारत्ने ने 36 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए स्नेह राणा ने चार जबकि अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



